Modinagar हापुड़ रोड स्थित गांव शाँहजहापुर मार्ग पर लूटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आरोपित बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे को पीछा कर पुलिस ने दबोच लिया। पकडे़ गये बदमाशांे ने मोदीनगर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं। गिरफ्तार बदमाशो के तीन साथी मुठभेड के दौरान फरार हो गये। पकडे़ गये लूटरांे के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक, तमंचा, मोबाइल फोन व कारतूस बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जब पुलिस की टीम देर रात ग्राम शाहजहाँपुर से हापुड़ रोड की तरफ गश्त कर रही थी, तभी उस मार्ग पर जाने वाले रोड पर बाइक सवार बदमाश राहगीरो से लूट की योजना बना रहें थे। इस बीच पुलिस को देख बदमाश फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश निशान्त उर्फ कल्लू पुत्र सतीश गुर्जर ग्राम निठौरा थाना लोनी का रहने वाला है तथा साथ ही उसका साथी मोहित पुत्र विजय साहनी निवासी राम विहार बंथला थाना लोनी को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। मोहित मोदीनगर थाने का वांछित अभियुक्त बताया गया है। इन दोनो बदमाशांे पर करीब आधा दर्जन चोरी, लूट आदि के अभियोग मोदीनगर, लोनी थाने में दर्ज है। पूछताछ में पुलिस को निशान्त उर्फ कल्लू ने बताया कि वह अपने अन्य साथी मोहित, सुहैल, दुर्गेश के साथ मिलकर वाहनों, मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम देने आया था, इससे पूर्व भी कई घटनाओं को अंजाम देकर लूट के मोबाइल बाजार में बेच चुका है।
Disha Bhoomi
