Modinagar दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव अबूपुर गेट से आगे कावंड़ के वाहन टकराने के बाद कावंड़ियों के दो गुट सामने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर बहस हो गई और मारपीट तक नौबत पहुंच गई। एसपी देहात डॉ0 ईरज भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
हरिद्वार से पवित्र जल लेकर दिल्ली की ओर एक कांवड़ वाहन जा रहा था। मंगलवार सुबह को जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव अबूपुर गेट से आगे पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक अन्य कावंड़ वाहन ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। जिस कारण दोनों वाहन आपस में टकरा गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और बहसबाजी शुरु हो गई। दोनों ओर से कावंड़ियों ने बेसवॉल के डंडे भी निकाल लिए। नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी, लेकिन सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस व एसपी देहात डॉ0 ईरज राजा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शान्त कराया। एक घंटे से अधिक समय तक चले हंगामा के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर अफरा तफरी व जाम जैसा माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *