मोदीनगर। पंचायत उप चुनाव के बाद ब्लाक भोजपुर के अन्त्र्गत पड़ने वाली 47 में से 30 ग्राम पंचायतों में बहुमत की समस्या खत्म हो गई है। अब बाकी बचे सभी प्रधानों की शपथ होगी। शपथ होते ही विकास कराने के लिए कार्य योजना तैयार हो जाएगी। गतदिनों जिन 17 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की शपथ हो चुकी है, उनके यहां कार्य योजना तैयार हो चुकी है। इसके अलावा प्रधानों को उनके अधिकारों के बारे में भी समझाया जा रहा है। ब्लाक में नए प्रधानों को कामकाज करने के तरीके समझाने का काम हो रहा है। ब्लाक के बीडीओ फैजल आलम ने बताया कि अब ब्लाक के अन्तर्गत पड़ने वाली सभी 47 ग्राम पंचायतों में बहुमत हो गया है। इसलिए बाकी बची 30 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाकर विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।