आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे महेंद्र सिंह धोनी भारत vs पाकिस्तान मैच के दौरान शुरू से ही छाए रहे। मैच खत्म होने के बाद धोनी की पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ फोटो खूब वायरल हो रही है। धोनी के सामने चार पाकिस्तान खिलाड़ी (कप्तान बाबर आजम, इमाद वसीम, शोएब मलिक और युवा तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी) खड़े नजर आए। आईपीएल मैचों के दौरान भी ऐसा सीन कई बार देखने को मिला है, जब मैच के बाद धोनी युवा क्रिकेटरों से अपना अनुभव शेयर करते हैं।
धोनी मैच से पहले टीम इंडिया के साथ मैदान पर नजर आए थे। धोनी की लोकप्रियता पाकिस्तान में भी काफी है। धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था और फाइनल मैच में पाकिस्तान को पटखनी दी थी। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेले गए मैच में पहली बार भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 1992 से लेकर 2019 के बीच भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे और टी20 वर्ल्ड कप मिलाकर कुल 12 मैच खेल चुकी थीं और सभी मैच भारत ने ही जीते थे।
विराट कोहली का टी20 कप्तान के तौर पर यह आखिरी टूर्नामेंट है, इसके बाद वह वनडे और टेस्ट टीम के तो कप्तान बने रहेंगे, लेकिन टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। मैच की बात करें तो भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए और पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए ही लक्ष्य हासिल कर लिया।