साहिबाबाद : ट्रांस हिडन में मंगलवार को भी स्कूल खुले लेकिन विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने की बजाय कम हो गई। स्कूल प्रबंधन लगातार अभिभावकों से संपर्क कर विद्यार्थियों को स्कूल भेजने की अपील कर रहा है। स्कूल प्रबंधन को उम्मीद है कि दशहरे के बाद अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे। वहीं, वसुंधरा सेक्टर दो बी स्थित एलन हाउस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को 20 बच्चे पहुंचे। शिक्षकों ने गुलाब देकर विद्यार्थियों का स्वागत किया।
एलन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मीता अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने पहले ही अभिभावकों से बात कर रखी थी। मंगलवार को लाकडाउन के बाद पहले दिन स्कूल खुला। स्कूल पहुंचे 20 विद्यार्थियों के शरीर का तापमान नापा गया। हाथ सैनिटाइज किया गया। इसके बाद गुलाब देकर विद्यार्थियों का स्कूल में स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को क्लास में दूर-दूर बैठाकर पढ़ाया गया।