Disha Bhoomi

Modinagar |  रजवाहों की सफाई की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। किसानों ने कहा कि नहरों की टेल पर पानी नहीं पहुंच रहा है। खेतों की सिंचाई होने में दिक्कत हो रही है। भाकियू अराजनैतिक के एनसीआर उपाध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। सतेन्द्र त्यागी ने बताया कि रजवाहों की सफाई अभी तक नहीं हुई है। इस कारण पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा। इससे सिंचाई करने में किसानों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि आवारा पशु खेत को नुकसान पहुंचा रहें और ग्रामीण क्षेत्र की सड़क जर्जर हालात में पहुंच गई। किसानों ने तहसीलदार हरिप्रताप सिंह को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा भाकियू नेता ने अबूपुर क्षेत्र में चल रहें आद्योगिक ईकाइयों से फैल रहंे प्रदूषण और स्थानीय लोगों पर उसके दुष्प्रभाव के बारे में भी प्रशासन को अवगत कराया। इस अवसर पर विनीत त्यागी, अभिषेक त्यागी, हैप्पी त्यागी, अनवरूद्दीन, विरेंद्र त्यागी व अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *