गौतमबुद्ध नगर में कोरोना को मात देने वाले योद्धाओं की संख्या शुक्रवार को 22 हजार के पार पहुंच गई। हालांकि, अभी भी 1047 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। कोरोना के सक्रिय केस के मामले में गौतमबुद्ध नगर प्रदेश में पांचवें स्थान पर है।

शासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 149 कोरोना योद्धाओं ने कोरोना का मात दी और वह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। इससे जिले में अभी तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 22 हजार 40 हो गई। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 75 नए मरीज भी सामने आये हैं। अभी तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 23,170 हो गई है।

कोरोना अपडेट :

कुल संक्रमित मरीज : 23170
स्वस्थ हुए कुल मरीज : 22040
इलाज चल रहा : 1047
24 घंटे में संक्रमित मरीज : 75
संक्रमण से कुल मौत :83

प्रदेश में सबसे अधिक मरीजों को स्वस्थ करने वाले जिले

जिला स्वस्थ मरीज |
लखनऊ 68340
कानपुर 29106
प्रयागराज 25742
गाजियाबाद 22155
गौतमबुद्ध नगर 22040

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *