Modinagar टयूशन पढ़ने जा रही तीन नाबालिक बहनों के छेड़छाड़ कर आरोपियों ने खेत में ले जाकर उनके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थानान्तर्गत एक गांव निवासी तीन नाबालिक बहनें टयूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी, कि इसी बीच तीनों को खेत में ले जाकर आरोपियों ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मां ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया है कि मेरी नौ व दस साल की दो बेटियां अपने ताऊ की दस वर्षीय लड़की के साथ रविवार दोपहर बारह बजे टयूशन पढ़ने जा रही थी कि इसी बीच गांव निवासी एक युवक उन्हें खाने का सामान दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि गांव का ही युवक तीनों बच्चियों को अपने साथ खेत में ले गया और उनके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। आरोप है कि युवक काफी देर तक बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करता रहा। उसकी यह हरकत किसी ने देख ली और शोर मचा दिया। शोर सुन आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी आरोपी लोगों के हाथ नहीं आया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर जांच की जा रही है। यह गंभीर मामला है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Disha Bhoomi
