मुरादनगर
मुरादनगर थाना क्षेत्र के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। लोगों द्वारा शिकायत किए जाने पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर रही है।
एसीपी नरेश कुमार के अनुसार रविवार दोपहर एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रही थी लोगों ने शिकायत की थी कि सोशल मीडिया पर राम मंदिर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, साथ ही आरोपित ने फोटो से छेड़छाड़ करते हुए राम मंदिर पर पाकिस्तानी झंडा भी लगा दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक आजाद जेशवाल को हिरासत में ले लिया। पुलिस अरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी द्वारा की गई पोस्ट को इंटरनेट मिडिया से डिलीट करा दिया है।