Modinagar | बहला-फुसलाकर किशोरी को होटल में ले जाने और नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म व पोक्सो अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की थी।
बताते चले कि थानान्तर्गत एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति एक कंपनी में नौकरी करता हैं। उसकी (17) वर्षीय बेटी को पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर होटल ले गया था। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना ली। धमकी दी कि यदि किसी से इस बारे में बताया तो जान से मार देगा। साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर देगा। लगातार वह उन पर दबाव बनाने लगा। सोमवार को आरोपित फिर होटल जाने के लिए उन पर दबाव बनाने लगा। इस बार परेशान होकर किशोरी ने आप बीती परिजन को सुनाई। मां उसे लेकर मोदीनगर थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
Disha Bhoomi
