Modinagar। डॉ0 केएन मोदी फाऊंडेशन द्वारा अकोलेड-2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के अंतिम वर्ष के सभी प्लेस्ट छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
संस्थान के पुरातन छात्र आलोक गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह व जितेंद्र भास्कर (बीटेक बैच) 1999 से 2003 मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। यह तीनों ही विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। इस वर्ष फाउंडेशन ने रिकॉर्ड 90 प्रतिशत प्लेसमेंट कराकर नया आयाम स्थापित किया है। उच्चतम सैलरी पैकेज रुपए 1.20 करोड़ प्रति वर्ष, अमेजन प्राइवेट लिमिटेड में छात्र दुर्गेश शाही (बीटेक कंप्यूटर साइंस) रहा। ज्ञात हो कि इसी सत्र में फाउंडेशन के 3 संस्थानों को नेक ने आगामी 5 वर्षों के लिए एक्क्रिडीएशन भी प्रदान किया है। जिसका लाभ छात्रों के प्लेसमेंट में भी मिला। संस्थानों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनको दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास एवं कड़ी मेहनत से आगे बढ़ते हुए नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से अपने जूनियर छात्रों को मार्गदर्शन देते रहने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सभी संस्थानों के डायरेक्टर, प्लेसमेंट हेड व कोऑर्डिनेटर निधीश शर्मा, श्रीमती मनीषा त्यागी, डॉ0 बृजेश कुमार, तेजराम व संस्थान के मीडिया प्रभारी तरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *