Ghaziabad आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कस्बा डासना में ‘झाड़ू चलाओ-गंदगी हटाओ’ पदयात्रा निकाली। मोहित चौधरी के नेतृत्व में ये पदयात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर 3 से 10 नवंबर तक पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसी पदयात्राएं निकाली जा रही हैं। इन पदयात्राओं को जनता का लगातार समर्थन मिल रहा है। पदयात्राओं के जरिये लोगों को दिल्ली में हुए आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए जनहित कार्यों के बारे में बताया जा रहा है।
इस मौके पर अनवार अहमद सैफी, मास्टर फिरोज सैफी, अज़हर कुरैशी, इकराम अन्सारी, नौशाद मलिक, जाकिर, सिराज मलिक, शकील सैफी, वसीम सैफी, शान, इरशाद सैफी, मोहसीन सैफी, मोबीन सैफी आदि मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *