Modinagar – एक महिला को झोलाझाप से इलाज कराना महंगा पड़ गया। पैर में दर्द होने पर गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की हालत बिगड़ गई है। परिजन महिला का इलाज कराने के लिए मेरठ व दिल्ली के अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी झोलाछाप की तलाश शुरू कर दी है।
भोजपुर थानान्तर्गत गांव त्योढ़ी निवासी नईम की पत्नी जरीना की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद नईम पुत्र नदीम के साथ जरीना को गांव के एक झोलाछाप के पास ले गए। महिला ने डॉक्टर से बताया कि पैर में काफी तेज दर्द है। कथित डॉक्टर ने 15 सौ रुपये में महिला का इलाज करने की बात कही। दोनों के बीच इलाज करने की रकम तय हो गई। इसके बाद झोलाछाप ने महिला को तीन इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत बिगड़ने लगी। महिला का चेहरा लाल हो गया। उन्हें चक्कर आने लगे। डॉक्टर ने परिजनों को साइड इफेक्ट की बात कहकर थोड़ी देर में तबीयत ठीक होने का आश्वासन दिया। इसके बाद झोलाछाप ने अन्य और दवाइयां भी दीं। लेकिन महिला की हालत में कोई सुधार नहीं आया। वह बेहोश हो गई तो उन्हें रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन महिला को हापुड़ लेकर पहुंचे, लेकिन हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दिल्ली ले जाने की बात कही। परिजन महिला को लेकर दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ के चक्कर काट रहे, लेकिन कोई भी अस्पताल महिला को भर्ती करने को तैयार नहीं है। डॉक्टर के जवाब देने के बाद परिजन महिला को अपने घर लेकर आ गए हैं। महिला की हालात गंभीर बनी हुई। वह जिंदगी मौत से जूझ रही है। महिला के पुत्र नदीम ने भोजपुर थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी व एएसपी मानुष पारिक ने बताया कि महिला के पुत्र की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।