रविवार को प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजियाबाद की जनपद कार्यकारिणी तथा सक्रिय सदस्यों के बीच कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए शिक्षकों कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी की अध्यक्षता में एक वर्चुअल शोक सभा हुई जिसमें सभी दिवंगत हुए शिक्षकों कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।शोक सभा में संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री महेश चंद्र शर्मा , प्रांतीय निर्वाचन समिति के सदस्य श्री सतीश कुमार शर्मा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।शोक सभा में जिला मंत्री रवीश कुमार शर्मा जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार जैनर ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन भेजा गया जिसमें मांग की गई कि –
१-कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए सभी प्रधानाचार्यों शिक्षकों कर्मचारियों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ।
२-सभी मृत शिक्षकों के परिवार के एक सदस्य को उनकी योग्यतानुसार अतिशीघ्र नियुक्ति दी जाए।
३-सभी मृत शिक्षकों के परिवार को ०१अप्रैल २००५ से पूर्व लागू पुरानी पेंशन व्यवस्था के अन्तर्गत पारिवारिक पेंशन दी जाए और मृत शिक्षकों के एन.पी.एस.खाते में जमा संपूर्ण धनराशि मृतक आश्रित को दी जाए।
४-ऐसे सभी मृत शिक्षक जो ६० वर्ष या इससे कम आयु के थे, उनके परिवार को शासनादेश के अनुसार ग्रेच्युटी की धनराशि दी जाए।
५-सभी मृत शिक्षकों कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए।
६-कोरोना संक्रमण से इलाज कराकर स्वस्थ हो चुके शिक्षकों के इलाज पर व्यय हुई धनराशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाए तथा वर्तमान में जिनका इलाज सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है उसका पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाए।७- पंचायत चुनाव में मतदान/मतगणना से अनुपस्थित सभी बीमार शिक्षकों कर्मचारियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही निरस्त की जाए।
८- माध्यमिक शिक्षकों से शिक्षा के अधिकार अधिनियम के विपरीत गैर शैक्षणिक कार्य न कराए जाएं तथा कोविड ड्यूटी में लगे शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाए।
९- वित्त विहीन शिक्षकों को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करे जो पिछले एक साल से आर्थिक रूप से बहुत विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु उनके विद्यालयों के समीपस्थ प्राथमिक चिकित्सालयों में व्यवस्था की जाए क्योंकि परिवहन व्यवस्था सुचारू नहीं होने से शिक्षकों को एकमात्र जनपद मुख्यालय के निर्धारित केंद्र पर पहुंचना सरल नहीं है।
अंत में जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी ने सभी को दो मिनट का मौन रखवाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
शोक सभा में प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय महामंत्री डॉ सुखपाल तोमर, प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय सचिव सतीश चंद अग्रवाल, जिला संरक्षक जय भगवान त्यागी, प्रधानाचार्य जेपी शर्मा, डॉ अवधेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजीव मेसी, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह, पूर्व जिला मंत्री उमेश गिरी, सुभाष त्यागी, सविता सिंह, सीमा बंसल, इंदिरा गौतम, उमा विश्नोई आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *