मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की स्कूल गयी दसवीं की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजन ने छात्रा को अगवा करने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कृ है। उक्त गांव निवासी एक महिला ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी कक्षा दस की छात्रा है। वह सोमवार को स्कूल गई थी मगर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने छात्रा को काफी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं लगा। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
