Modinagar | राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री व उपप्रधानमंत्री, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के पर सोमवार को उनकी प्रतिमा पर भाजपा की जिले की प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य श्रीमती कांता कर्दम, विधायक डॉ0 मंजू शिवाच, जिलाध्यक्ष दिनेश सिघल सहित कई गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष निशांत शर्मा व नगर अध्यक्ष मयंक शर्मा की ओर से हापुड़ रोड स्थित गांधी ग्राउंड में दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था। कार्यक्रम में पालिका के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, सत्येंद्र त्यागी, सासंद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, नवीन जायसवाल, रोहित अग्रवाल, आशीष त्याागी आदि उपस्थित रहें। इस मौके पर भाजयुमो की ओर से प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के लिए 100 मीटर की स्पर्धा व बालक वर्ग के लिए 800 मीटर की स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें राखी प्रथम, रूपल द्वितीय व निधि तृतीय स्थान पर रही व बालक वर्ग में आदित्य प्रथम, शिवम द्वितीय तथा अरविंद तृतीय स्थान पर रहें। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र चित्तौड़ा, अमित चौधरी, मयंक शर्मा, देवेंद्र शिशौदिया, अमित विधापुर, देवेंद्र चौधरी, नितिन मित्तल, सुभाष सांगवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।