Disha bhoomi

Modinagar | इंद्रापुरी में शत्रु संपत्ति पीड़ितों की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य वक्ता नीरज कुमारी रही। जिन्होंने कहा कि आपकी संपत्ति को मौजूदा सरकार ने शत्रु संपत्ति करार कर दिया है। जो हमारे खसरों में अंकित हो चुका है। इस तरह हमने अपने जीवन की सारी कमाई जो तिनका तिनका कर अपने छोटे से घर बनाने में लगाई थी, वह सरकार द्वारा कागजों में जब्त कर ली गई है। अब आप इसे अपनी संपत्ति नही मान सकतें।
बैठक का नेतृत्व करतें हुए बसपा नेता डॉ0 बबली गुर्जर ने बताया अगर समय रहतें जनता जागरूक नहीं हुए व अपनी आवाज नहीं उठाई तो अपनी संपत्ति से हाथ धोना पड़ सकता है। इसलिये जनता में जागृति होनी आवश्यक है। बैठक में करीब 100 से ज्यादा पीड़ित उपस्थित थे। बैठक में स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध रोष प्रकट किया। इतना ही नहीं उपस्थित लोगों ने आगामी निकाए चुनाव व लोकसभा चुनाव में चुनाव व प्रत्याशी का बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया और पीड़ित लोगों ने अपने घरों व कॉलोनियों के बाहर चुनाव बहिष्कार व प्रतिनिधियों के वोट मांगने पर प्रतिबंध लगायें जाने की सूचना अंकित है। पीड़ितों ने कहा कि जब हमारे घर ही नहीं रहेंगे तो हम वोट ही क्यो दें। पीड़ितों लोगों ने स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर अपना जमकर गुस्सा उतारा। बैठक में सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *