Modinagar |  कपड़ा मिल स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स में चार दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई कला आकृतियों को प्रदर्शित किया गया है।
आइफा द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग, एनएएस कॉलेज मेरठ डॉ0 अलका तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि प्रो0 गिन्नी देवी मोदी कॉलेज मोदीनगर, नागिन प्रकाशन प्रा0लि0 डॉ0 पूनम शर्मा, मोहित जैन मेरठ का जोरादार स्वागत किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से कला प्रेमियों व स्कूल की छात्र छात्राओं द्वारा आइफा में प्रदर्शित कलाकृतियों, पोस्टर, पेंटिंग आदि को बारीकी से देखा तथा छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की सराहाना की। छात्र छात्राओं ने अपने मन व मस्तिष्क की बातों को विभिन्न रंगों द्वारा फलक पर उकेर कर व अन्य माध्यमों से अपनी भावनाओं से एक साकार रूप प्रदान किया। विभिन्न विभागों के स्टूडियो में अत्यंत आकर्षक कलाकृतियां सजी हुई थी, अप्लाइड आर्ट में विज्ञापन कैंपियन, डिजिटल वर्क, टैक्सटाइल डिजाइनिंग में होम फर्निशिंग एवं पेंटिंग विभाग के छात्र छात्रों द्वारा निर्मित आकर्षक पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया। फैशन विभाग स्वनिर्मित वस्त्र परिधान व एसेसरीज तथा पेपर वर्क लगे थे। प्रदर्शनी का सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं, शिक्षकगण व अभिभावक ने जमकर लुफ्त उठाया। प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए संस्थान के डायरेक्टर एसके राय, मैनेजर संघर्ष शर्मा, भोतेन्द्र कुमार, अमित बंसल, डॉ0 रुचि विद्यार्थी, प्रीति शर्मा, ओमपाल सिंह, गौरंगी माटा, प्रशांत झा, कविता, आभा शर्मा आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *