Modinagar। काफी समय से बंद पड़ी डेयरी परिसर में खडे झुंड व कबाड में आग लग गई। आग का विकराल रुप देखकर निवाड़ी थाना व बिजली सब स्टेशन में तैनात कर्मी बाहर निकल आए। दमकल की गाड़ी ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। डेयरी के ऊपर गुजर रहे बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने से आग लगने की बात बताई जा रही है।
कस्बा निवाड़ी में थाना व बिजली सब स्टेशन के बीच में काफी समय से बंद पड़ी हुई डेयरी है। डेयरी के पीछे शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल पड़ता है। साफ सफाई ना होने के कारण डेयरी में काफी झांड झूंड खडे हुए है। सोमवार की दोपहर अचानक डेयरी परिसर में धुआं उठना शुरू हुआ। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग का विकराल रुप देखकर निवाड़ी थाने में तैनात पुलिसकर्मी बाहर निकल आए। पुलिस ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि डेयरी के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में स्पार्किंग के चलते आग लगी है। बिजली विभाग के अवर अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।