उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व्यापारियों और आम लोगों पर लॉकडाउन तोड़ने को लेकर दर्ज किए मुकदमे को हटाने की तैयारी कर रही है। यूपी के कानून मंत्रालय ने इससे संबंधित दिशा निर्देश अधिकारियों को जारी किए हैं। सरकार के इस फैसले के बाद व्यापारियों और आम लोगों को कचहरी के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
दरअसल उत्तर प्रदेश में कोविड-19 प्रोटोकोल और लॉकडाउन तोड़ने को लेकर हजारों व्यापारियों और मजदूरों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे। जिसके बाद थानों में दर्ज f.i.r. का हवाला देते हुए पुलिस लोगों को परेशान कर रही है । इस तरह की शिकायत सरकार को मिल रही थी । जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को निर्देश जारी करते हुए प्रदेशभर में दर्ज इस तरह के मुकदमों का ब्यौरा जुटाने को कहा है।