आज दिनांक 26 /01/ 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के साथ-साथ महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने तथा एनसीसी के कैडरों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण से हुआ ।
राष्ट्रगान और झंडा गान के पश्चात प्राचार्या द्वारा गर्ल्स बटालियन की टुकड़ी का एनसीसी प्रभारी डॉक्टर सारिका पांडे के साथ निरीक्षण किया गया।
छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर यह सिद्ध कर दिया कि युवा वर्ग में आज भी देशभक्ति की भावना अग्नि शिक्षा की भांति विद्यमान है।
महाविद्यालय में संचालित सौंदर्य सज्जा और केश सज्जा के सर्टिफिकेट कोर्स के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। श्रीमती साधना नेहरा और सहायिका निधि के निर्देशन में पाठ्यक्रम महाविद्यालय में निरंतर चलाये रहे हैं।
महाविद्यालय की छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्तर पर मेरिट में निम्न स्थान प्राप्त किए हैं – नीलम शर्मा, राजनीति विज्ञान ने प्रथम स्थान, आशी गुप्ता तथा श्रुति गुप्ता ने एमएससी, तृतीय तथा पंचम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इन तीनों छात्रायों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ प्राचार्या जी ने अपनी तरफ से 1100/- तथा 500 , 500/- की धनराशि देकर उत्साहवर्धन किया।
आयुषी गौतम ने जीवन की नेक रहा इमरोज ने यह हिंदुस्तान हमारा है साक्षी ने ए वतन मेरे वतन दीवाशीं ने मेरा मुल्क मेरा देश शिवांगी ने देश की बेटी तथा फरजाना ने ए मेरे वतन के लोगों के गीत और कविताओं की प्रस्तुति दीं।
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के द्वितीय सत्र में योग गुरु श्री तिलक राज जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए दैनिक चर्चा में योग का महत्व तथा कोविड संक्रमण के समय में योग के महत्व को उजागर किया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नूतन सिंह ने किया। रिषिका पांडे ने राष्ट्रीय ध्वज के पास फूलों से रंगोली बनवाकर कार्यक्रम में जान डाल दी। डॉक्टर सारिका तथा मिस रश्मि चौधरी का रा०सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सहयोग सराहनीय रहा।