National Voters Day 2021 : आज( 25 जनवरी) को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है। मतदान किसी भी व्यस्क इंसान की वह ताकत है जिससे वह किसी भी सरकार के समक्ष खुद के होने का प्रमाण देता है। किसी भी देश में सरकार बनने के लिए मतदान पहला कदम माना जाता है। इसलिए कभी भी एक अदद वोट की ताकत को कम नहीं आंकना चाहिये।
आज हम आपको बताएंगे कि मतदाता दिवस मनाने के क्या कारण है। और इसे क्यों मनाया जाता है। वहीं नई दिल्ली में आज सरकार डिजिटल एपिक एलेक्टरोरल फ़ोटो इडेंटी कार्ड का शुभारंभ कर रही है। जिसके लिए आज कार्यक्रम किया जा रहा है । इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि रवि शंकर प्रसाद होंगे।
ये है मतदाता दिवस
– मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2011 से शुरू हुआ। इस दिन तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था।
– इसका आरंभ 1950 में चुनाव आयोग के 61 वें स्थापना दिवस पर हुआ था। 2011 के पहले यह दिन अस्तित्व में नहीं था।
– भारत में वोटिंग के लिए 18 साल की आयु सीमा निर्धारित है। 18 का होने पर व्यक्ति को मताधिकार प्राप्त हो जाता है। इसके बाद वह सभी प्रकार के लोकतांत्रिक चुनावों में वोट डाल सकता है।
– सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाती है, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी।
– इस क्रम में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाते हैं। साथ ही उन्हें वोटर आईडी प्रदान की जाती है।
– नए मतदाताओं को पहचान-पत्र बांटने का काम समाजसेवी, शिक्षक एवं गैर-राजनीतिक व्यक्ति करते हैं। इस अवसर पर वोटर्स को बैज भी दिया जाता है जिस पर लिखा होता है, – ‘मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान को तैयार हैं।’
– विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया था।
– मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना एक स्वैच्छिक प्रक्रिया है। इसमें कोई दबाव नहीं होता। देश की जनता को मतदान के लिए जागरूक करने का काम चुनाव आयोग इसी माध्यम से करता है।
– मतदाता दिवस के दिन भाषण प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान, नए वोटर्स को वोटर आईडी वितरण, वोटर्स की फोटोग्राफी आयोजन होते हैं। देश में मतदान योग्य वयस्कों का पता लगाने, वोटर्स को चिन्हित करने के लिए, वोटर संख्या पता करने के लिए, वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए भी मतदाता दिवस मनाया जाता है।
