एक नीजी रेस्त्रा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पंहुचे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट नाहर सिंह व जिलाध्यक्ष चै0 प्रताप सिंह व पार्टी ने नवनियुक्त पदाधिकारी ने सबसे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें अपना आदश्ज्र्ञ मानते हुए उनकी उनके चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यापर्ण किया। इसके उपरान्त राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट नाहर सिंह ने पार्टी की नीतियों व विचार धाराओं का बखान करते हुये आगाह किया कि भाजपा सरकार धर्म व राम की राजनीति पर युवाओं को बेरोजगार बनाने का काम कर रही है।
जिलाध्यक्ष चै0 प्रताप सिंह ने किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकाले जाने वाली ट्रैक्टर रैली का पूर्ण समर्थन करने का ऐलान किया ओर कहा कि पार्टी के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली के लिए कूच करेंगे। कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त पदाधिकारी विधान सभा मोदीनगर के अध्यक्ष दीपक नेहरा, ब्लाक भोजपुर अध्यक्ष इशरार, कादिर मलिक को जिला सचिव, ठाकुर अरूण पंवार जिला सचिव, प्रवीन बालियान को जिला सचिव मनोनित कर उन्हें मनोनय पत्र सौपे गयें। इस दौरान प्रमुख जिला महासचिव विनोद धामिया, हर्षवर्धन यादव, दिग्विजय कश्यप, बुद्वप्रकाश त्यागी आदि मौजूद रहें।