माननीय मोदीनगर विधायक डॉक्टर मंजू शिवाच जी,उत्तर प्रदेश विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की प्रथम उपसमिति की ओर से जनपद इटावा के विकासखंड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत मिहौली द्वारा नवनिर्मित पशु – बकरी पालन केंद्र( ब्रांड जमुनापरी ) केंद्र मिहौली के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित रही।