यूपी के मेरठ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शनिवार सुबह एक भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक इस्लामाबाद निवासी एक युवक मैं शनिवार सुबह गोली मारकर बहन की हत्या कर दी। हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसी आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
परिजनों के अनुसार भाई – बहन में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।