आज दिनांक 22.01.2021 को जीवन अस्पताल मोदीनगर में जिला स्वास्थ्य समिति गाजियाबाद के सौजन्य से कोविड-19 टीकाकरण कार्य योजना की शुरुआत की गई। जिसमें पर्यवेशक डॉ राजेश अपनी टीम के सदस्य पिंकी, रविंद्र ,सुभाष ,पूजा मलिक, उषा, मोनू ,उर्वशी के साथ मौजूद रहे।
टीकाकरण के बाद व्यक्ति को कुछ देर के लिए निगरानी में रखा गया जिसमें किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई ।टीकाकरण का कार्य प्रातः 10:00 से सायं काल 5:00 बजे तक सुचारू रूप से संपन्न हुआ । टीकाकरण के उपरांत लाभार्थी को कोविड-19 टीकाकरण रिकॉर्ड कार्ड भी उपलब्ध कराया गया तथा उन्हें यह बताया गया कि टीकाकरण की दूसरी खुराक के लिए उनसे संपर्क किया जाएगा। इस टीकाकरण में जीवन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ देवेंद्र शिवाच जी तथा डॉक्टर अनिल सिंह, डॉक्टर शोभना सेंगर ,डॉक्टर संजय तथा अस्पताल के स्टाफ को कोवि- शील्ड वैक्सीन लगाई गई।