अपर आयुक्त प्रशासन ने वितरित किए प्रमाण पत्र
आयुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगा राव के निर्देशानुसार देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोंडा स्थित टाउनहाल में संस्कृति विभाग उ,प्र,लखनऊ द्वारा सूचना विभाग गोंडा के सहयोग से उत्तर प्रदेश दिवस- 2021के अवसर हेतु आयोजित कार्यक्रम के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिता थारू जनजाति लोकनृत्य की प्रतियोगिता हुई। जिसमें मंडल के चार टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अपर आयुक्त श्री के,के,सिंह व उपनिदेशक सूचना देवीपाटन मंडल डा, राजेन्द्र यादव जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित,कर के किया। निर्णायक मंडल के निर्णय को सभी दलों मान्य किया ।
जिसके क्रम में श्री सुरेन्द्र कुमार,जिला श्रावस्ती को प्रथम स्थान, श्री रमेश चन्द थारू, जिला बहराइच,को द्वितीय स्थान, तथा गौरम थारू, जिला बहराइच को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । अपर आयुक्त ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। तथा उप सूचना निदेशक जी ने सभी कलाकारों तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों पत्रकारों तथा दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृति विभाग द्वारा नामित सहयोगी शिवपूजन शुक्ल ने किया।