तहसील दिवस के मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश तिवारी ने एसडीएम को डॉ केएन मोदी फाउंडेशन द्वारा अवैध कब्जा कर CMD बनाया जाए का मुद्दा प्रकाश में लाया, योगेश तिवारी ने ये भी कहा कि काफी गहन अध्ययन के बाद ये भी पता लगा है कि मुल्तानीमल डिग्री कॉलेज का होस्टल आज भी 1947 के ग्रह कर में दर्ज है तो उसकी जगह CMD कैसे बना दिया गया, छात्रों द्वारा ये भी कहा गया कि शिक्षक संस्थान की आड़ में मैनेजमेंट अपने व्यावसायिक कार्यो को बढ़ावा दे रही है, डॉ केएन मोदी फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल पब्लिक स्कूल जो की CBSE के अंतर्गत आता है, उसके स्कूल प्रांगण में बादाम की फैक्ट्री भी चल रही है इस पर एसडीएम आदित्य प्रजापति ने ईओ को तलब किया और 6 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

इस मौके पर मौजूद रहे आशीष शर्मा, प्रियांशु सिंगल, मनीषा त्यागी, राजा शर्मा, विराट चौधरी, विशाल नेहरा, मंगल मिश्रा, प्रिंस कसाना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *