आज दिनांक 16/01/ 2021 को गिन्नी देवी मोदी महिला महाविद्यालय, मोदीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के चर्तुथ एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत लधु बचत पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मैं आयोजित इस शिविर में चारों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं और चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता पंजाब नेशनल बैंक मोदीनगर की मुख्य शाखा के प्रबंधक श्री देवेंद्र कुमार सिरोही जी और विशिष्ट अतिथि जानी-मानी समाज सेविका श्रीमती अनिला आर्य जी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल ने की
श्री सिरोही जी ने बैंक द्वारा संचालित बचत योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी ।
श्रीमती अनिला आर्य जी ने छात्राओं को कविताओं और दृष्टांतों के माध्यम से बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बचत में महिलाओं की सकारात्मक भूमिका पर भी प्रकाश डाला ।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल ने बचत से मुद्रा को किस प्रकार चलाएमान रखा जा सकता है और इसका मूल्य भी बढ़ता है, इसका महत्व बताया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ ऋषिका पांडे चित्रकला विभाग तथा संचालन श्रीमती नूतन सिंह राजनीति विभाग तथा वरिष्ठ स्वयंसेविका कुमारी भारती राठी ने किया । मि० नेहा गुप्ता तथा डॉक्टर सारिका गर्ग का सहयोग सराहनीय रहा।
कुमारी फरजाना ने स्वयं समूह पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। तनु रानी ने बड़ी सरलता और सहजता से बचत के महत्व को सबके समक्ष रखा।
कुमारी आयुषी गौतम ने हरिवंश राय बच्चन की कविता कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कि शिविर की थीम छोटी बचत से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया।