विधान परिषद चुनाव की चुनावी बिसात बिछने लगी है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले दस फॉर्म खरीदे थे. लेकिन बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की तरफ से दो-दो फॉर्म खरीदे जाने के बाद फिर से दो फार्म लिया गया
लखनऊ विधानपरिषद चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है. इस बीच नामांकन फॉर्म खरीदने की होड़ मची है निर्दलीय सहित अभी तक 26 फॉर्म खरीदे जा चुके हैं BJP ने पहले दस फॉर्म खरीदा था लेकिन बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी की तरफ से दो दो फॉर्म खरीदे जाने के बाद फिर से दो फार्म लिया यानी कि विधानपरिषद चुनाव में उतर रहे तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है|
विधायकों की संख्या को देखते हुए भाजपा 10 सदस्यों से अधिक नहीं जीत सकती, लेकिन जब वोटों का मैनेजमेंट होगा तो ये संख्या 11 तक जा सकती है क्योंकि ऐसे मे बीजेपी की कोशिश होगी फस्ट प्रिफरेंस मेंं विपक्ष की जीत ना हो तो 11वीं सीट वो सेकेंड प्रिफरेंस मे जीत सकती है दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की एक सीट तय है उनके यहा भी वोट मैनेजमेंट के हिसाब से दूसरी सीट जीती जा सकती है.