फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बम्होरी के सामने औरैया की तरफ से आ रही ओमनी कार ने साइकिल सवार बच्चे को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने वैन सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के औरैया फफूंद मार्ग पर स्थित बम्होरी गांव के सामने बम्होरी निवासी सहाव लाल उर्फ देव नारायण का चौदह वर्षीय पुत्र विवेक कुमार बाथम साइकिल से शुक्रवार को कटिंग करवाने पढ़ीन गया हुआ था। दोपहर एक बजे वापस घर आ रहा था। जैसे ही वह गांव के सामने पहुंचा तभी पीछे से आ रही ओमनी गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर साइकिल में मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने ओमनी ड्राइवर को पकड़ लिया और परिजनों को तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।