किरायेदारों ने जर्जर बिल्डिंग को तोड़ रहे मजदूरों पर किया पथराव

गाजियाबाद से मोदीनगर नाले के पास श्याम सिंह बिल्डिंग के नाम से लगभग 60 साल पुरानी बिल्डिंग है उसके मालिक का कहना है कि यह जर्जर हालात में है और कभी मुरादनगर जैसा हादसा हो सकता है और जिसकी वजह से सेकंडों लोगों की जान को खतरा है जिसकी वजह से उन्होंने आईआईटी रुड़की से इसकी जांच करा कर डीएम गाजियाबाद के आदेश आदेश अनुसार इसे तोड़ने का काम करा रहे हैं और जब वह आज इस बिल्डिंग को तुड़वा रहे थे तभी बिल्डिंग में रहने वाले दुकानदार और कुछ स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग को तोड़ने वाले मजदूरों पर पथराव कर दिया हालांकि गोविंदपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर थे जिसके बावजूद पुलिस की मौजूदगी में बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूरों पर पब्लिक ने जमकर पथराव किया.

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

बिल्डिंग मालिक ने बताया की कुछ लोग इस बात का मुद्दा बनाकर इसमें राजनीति कर रहे हैं बिल्डिंग में सालों से रह रहे लोगों को गुमराह कर विवाद पैदा कर रहे हैं जबकि किरायेदारों का कहना है कि वह लगभग 50 साल से इस बिल्डिंग की दुकानों में व्यवसाय कर रहे हैं और बिल्डिंग मालिक साजिशन इस बिल्डिंग को तोड़ना चाहता है और बिल्डिंग के टूट जाने से उनकी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *