मोदीनगर पुलिस ने दयापुरी कालोनी से जुआ खेलते हुए 11 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2980 रुपए व ताश की गड्डी बरामद की है। थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया पुलिस क्षेत्र में जुआरियो की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। उन्होने बताया पुलिस को जुआ खेलने की सूचना मिली थी। तभी एक पुलिस की टीम गठित की गई। पुलिस ने सूचना पर दयापुरी कब्रिस्तान के निकट घेरा बंदी कर जुआ खेल रहे 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2980 रुपए एव ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।