बर्ड फ्लू (Bird flu) से दूसरे राज्यों में हुई हजारों पक्षियों की मौत से उत्तर प्रदेश में सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए है। बृहस्पतिवार को मेरठ जिलाधिकारी (Meerut DM) ने बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया। उन्होंने हस्तिनापुर सेंचुरी ( hastinapur wildlife sanctuary) को बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं रेंडम चेकिंग कर प्रवासी पक्षियों पर विशेषतौर पर नजर रखने को कहा है।

मेरठ जिले के हस्तिनापुर में अक्तूबर से लेकर मार्च तक प्रवासी पक्षियों का डेरा रहता है। वह हर साल हजारों किलो मीटर का सफर तय करके यहां तक पहुंचते हैं। पशुपालन एव डेयरी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचाल प्रदेश, हरियाणा व केरल में बर्ड फ्लू (Bird flu) फैलने की पुष्टि हो चुकी है। राजस्थान के बारां, कोटा, झालवाड व मध्य प्रदेश के मंदासैर, इंदौर व मालवा में कौओं की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में प्रवासी पक्षियों व करेल में पोल्ट्री-बतख व कोट्टायम व अल्लपुझा में पोल्ट्री व बतख की मौते हुए हैं।

जिले में हैं 29 पोल्ट्री फार्म

मेरठ जिले (Meerut district) में भी अंडा व मीट (Egg and meat)उत्पादन काफी मात्रा में होता है। मेरठ में वर्तमान में 29 पोल्ट्री फार्म हैं। जिनमें करीब मुर्गियों की संख्या छह लाख के आसपास है। आंकड़ों के मुताबिक करीब 5.5 करोड़ अंडों का उत्पादन इन मुर्गियों से होता है।

कई राज्यों में हो चुकी है बर्ड फ्लू की पुष्टि

भारत सरकार के आईसीएआर-एनआईएचएसएडी भोपाल में संक्रमित नमूनों की जांच के बाद बर्ड फ्लू (Bird flu)की पुष्टि हो गई है। जबकि उक्त राज्य सरकारों ने इसकी पुष्टि पहले ही कर दी थी। अधिकारियों का कहना है कि बर्ड फ्लू संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एक जनवरी को राजस्थान व मध्य प्रदेश को परामर्श जारी किया गया है ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *