आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव ने मंगलवार को जिला अस्पताल में कोविड हास्पिटल कैम्पस में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन, वैक्सीन के रखरखाव तथा टीकाकरण की की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया और प्रमुख्य अधीक्षक जिला अस्पताल को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi   
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा कि वेक्सीनेशन एवं आब्जर्वेशन के दौरान आवश्यकतानसुार बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्था भी करा ली जाय। उन्होंने वैक्सीन को सुरक्षित रखे जाने सम्बन्धित स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण, वैक्सीनेशन एवं आब्जर्वेशन की व्यवस्था, आइस कन्डीशनिंग की व्यवस्था तथा डाक्यूमेन्टेशन की व्यवस्थाओं आदि के बारे में विस्तृत पूछताछ की।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधीक्षक द्वारा आयुक्त को अवगत कराया गया कि सबसे पहले फ्रन्ट लाइन वर्कर्स व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। उसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु एवं गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की व्यवस्था नगर क्षेत्र में तीन अस्पतालों में तथा ग्रामीण क्षेत्र में भी तीन अस्पतालों में कराई गई है। उन्होंने कोविड वैक्सीन को निर्धारित तापमान पर रखे जाने सम्बन्धित व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में आयुक्त को अवगत कराया। इस दौरान जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा0 घनश्याम सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

श्याम बाबू कमल गोंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *