उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले (Meerut district) में एक मामला सामने आया है। यहां गंगानगर थाना क्षेत्र (Ganga nagar police station area) अंतर्गत डिफेंस कॉलोनी ( defence colony) के सामने एक दरोगा (sub inspector) का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस के मुताबिक दरोगा की तैनाती मेरठ पुलिस लाइन में थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, लोगों के मुताबिक जहां शव मिला है वहां शराब का ठेका भी है।

मामला मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र का है। थाना पुलिस के मुताबिक सुबह के समय सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव मवाना रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी के सामने सड़क किनारे पड़ा हुआ है। जानकारी पर पुलिस पहुंची और पहचान करने की कोशिश की गई। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति ने यूपी पुलिस की वुलन कैप पहनी हुई थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरोगा सतेंद्र के रूप में हुई शव की पहचान

थाना पुलिस के मुताबिक शव की पहचान दरोगा (Sub inspector) सतेंद्र पुत्र मोहन निवासी पेशावा, अलीगढ़ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सतेंद्र की तैनाती मेरठ पुलिस लाइन में थी। वह पत्नी अंजली और दो बच्चों के साथ गंगानगर बी ब्लॉक में किराये पर रह रहा था।
पत्नी अंजली गुलावठी थाने में काॅस्टेबल बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जहां शव मिला है उसके पास में देसी शराब का ठेका है। हालांकि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *