दिल्ली के चांदनी चौक में पुनर्विकास परियोजना के तहत हटाए गए एक धार्मिक स्थल को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला छिड़ गया है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी की MCD ने चांदनी चौक में बजरंग बली का प्राचीन मंदिर तोड़ दिया.
वहीं, दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर धार्मिक स्थल हटाए जाने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी नेताओं के सोशल मीडिया पर आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी नेताओं ने बयान जारी किया है.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. कपूर ने लिखा है कि दिल्ली सरकार की चांदनी चौक सौन्दर्यीकरण योजना के अंतर्गत आज मोती बाजार के सामने स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़े जाने की निंदा करते हुऐ मंदिर के पुनःनिर्माण की मांग करते हैं.
बीजेपी के कार्यकर्ता ने ही इस मामले में रिट पिटिशन कोर्ट में दाखिल की थी. पांच दिन पहले वही आदमी विजय गोयल के साथ एरिया में पदयात्रा कर रहा था. एमसीडी को इसका पाप लगेगा और आने वाले दिनों में चुनाव में बीजेपी को इसका नुकसान होगा.