दिनांक 22 को वादी प्रवीण शर्मा पुत्र जयभगवान शर्मा निवासी ग्राम सूरजपुर महनवां थाना बागपत ने थाना आकर लिखित तहरीर दी कि समय करीब 19ः30 बजे 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की मोटरसाईकिल स्पलैण्डर यूपी-17 आर-8043 को छीनकर ले गये। जिसके सम्बन्ध में थाना चांदीनगर पर मु0अ0स0 अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस को समय करीब 7:15 बजे मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान ललियाना तिराहे से अभियुक्त 1-अंकित उर्फ गौरव पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम मीतली थाना बागपत 2-शहजाद पुत्र मंगतेखां निवासी ग्राम बली थाना बागपत को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट की मोटरसाईकिल स्पलैण्डर यूपी-17 आर-8043 व 02 तमंचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना चांदीनगर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बागपत : अंकित कुमार