आज दिनांक 30.12.2020 को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कादराबाद में विधायक निधि द्वारा राधास्वामी व्यास मार्ग का उद्घाटन माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने फीता काटकर किया । जिसकी लागत 9.674 लाख रुपए है तथा लंबाई 150 मीटर है । इस अवसर पर ग्राम वासियों ने विधायक जी का जोरदार स्वागत किया तथा ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल था । लॉकडाउन के बाद से विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से होने वाले विकास कार्य गति पकड़ रहे हैं और पूर्ण हो रहे हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के वासियों को सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। साथ ही साथ ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं से विधायक जी को अवगत कराया तथा विधायक जी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।
साथ ही साथ विधायक जी ने कोरोना महामारी को लेकर कहा कि सभी लोगों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना चाहिए अभी यह महामारी पूर्णतया खत्म नहीं हुई है । इस अवसर पर सुभाष सांगवान जी, मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी जी , अरविंद कुमार, प्रेम प्रजापति जी, राम कुमार गुप्ता जी ,विनीत, रिंकू त्यागी , नवीन कुमार, अंकुर त्यागी, हरमोहन , सचिन आदि लोग उपस्थित रहे।