सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तिथियों का स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अच्छे से अपनी एग्जाम की तैयारी जोर शोर से शुरू कर देंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई की डेटशीट आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध होगी। शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
इससे पहले 22 दिसंबर को शिक्षकों से बात करते हुए बताया था कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 तक नहीं कराई जाएंगी, लेकिन परीक्षाएं रद्द नहीं होगीं। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं कब कराई जा सकती हैं, इस विषय पर जल्द ही विचार किया जाएगा और मौजूदा हालात को देखते हुए छात्रों के हित में फैसला लिया जाएगा।
सीबीएसई परीक्षा तिथियों को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक ने ट्विटर के जरिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (CBSE Board Exam) जारी करने की तिथि का ऐलान करते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2020 को शाम 6 बजे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित की जाएंगी।