मसकनवां गोंडा ब्लाक छपिया के सभागार में उ.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा क्रेडिट कैम्प का आयोजन सहायक विकास अधिकारी ईदल प्रसाद की अध्यक्षता मे किया गया । बैठक में जिला मिशन प्रबंधक नीलाम्बुज, अम्बिका ,ब्लाक मिशन मैनेजर विजय कुमार, राम कुमार, इंडियन बैंक मसकनवां, बभनान, शीतलगंज, प्रथमा ग्रामीण बैंक मसकनवां, परसातिवारी, घारीघाट, और 45 स्वयं सहायता समुह की सदस्य उपस्थित रहे।
जिसमें 32 स्वयं सहायता समूह को स्वीकृति, तथा 4 को ऋण वितरण किया गया। जिसमे इंडियन शीतलगंज मे 15, बभनान मे 2, सर्व यूपी बैंक मसकनवा मे 2, परसा तिवारी मे 3, घारीघाट में 6, बभनान मे 4, कुल 32 का स्वीकृत किया गया, और इंडियन बैंक शीतलगंज के द्वारा 4 समूह को ऋण वितरण किया गया।