गंगानगर स्थित कैलाश वाटिका में कुत्तों के लिए रोटी न बनाने के मामूली विवाद में एक युवक ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी भाई ने खुद ही पुलिस को सूचना देकर आत्मसमर्पण कर दिया।
कैलाश वाटिका में आशीष पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता है। आशीष कुत्ते भी पालता है। पुलिस के अनुसार आशीष ने अपनी बहन पारुल (25) से कुत्तों की रोटी बनाने के लिए कहा, जिस पर पारुल ने इंकार कर दिया। इस बात पर भाई-बहन में विवाद हो गया।
विवाद के चलते आशीष ने पिस्टल से बहन पारुल को पहले सिर में और दूसरी सीने में गोली मार दी। पारुल की मौके पर ही मौत हो गई।
इस वारदात के बाद आशीष की मां बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने मां को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया। देर रात आशीष के खिलाफ योगेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ।