गाजियाबाद में सिहानी गेट थाना क्षेत्र के भट्टा नंबर पांच रोड पर जाम खुलवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों की स्कॉर्पियों में सवार पांच लोगों ने पीटाई कर दी। आरोप है कि इन लोगों ने पुलिस की वर्दी में होने के बाद भी इन्हें लोहे की रोड आदि से पीटाई कर चोटिल कर दिया। साथ ही गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में कुल लोगों को गिरफ्तार किया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने पर हंगामा कर धरने पर बैठ गए।
पीड़ित सचिव कुमार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नौ दिसंबर को भट्टा नंबर पांच रोड पर हेड कॉन्स्टेबल विशाल कुमार के साथ चेकिंग व गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि भट्टा नंबर रोड पर शादी की बारात चढ़ने की वजह से जाम लग गया है। सूचना पर वहां पहुंचे और एक एक कर वाहनों को निकलवाने लगे। तभी भट्टा नंबर पांच रोड से सिकरोड की ओर जाने वाली एक सफेद स्कॉर्पियों गाड़ी उसके चालक ने बीच में लगाकर रास्ता जाम कर दिया। ड्राइवर से गाड़ी को एक साइड से निकालने के लिए कहा, तो उसमें बैठे चार अन्य लोगों ने दोनों पुलिसर्मियों से गाली गलौच करना शुरू कर दिया। फिर इन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और लोहे की रोड, डंडों, लात घुसों से पीटाई करना शुरू कर दिया। इसके बाद पांचों हमलावर पुलिसकर्मियों को घायल अवस्था में छोड़ककर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने पर जमकर हंगामा किया, साथ ही वह वहां धरने पर बैठ गए, मौके पर महानगर अध्यक्ष भी पहुंचे।