थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा हिसावदा अमीनगर सराय नहर पटरी के पास चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर बदमाश राजू पुत्र सूरजपाल निवासी म0नं0 262 बुद्ध विहार कस्बा व थाना नन्दनगरी दिल्ली हाल निवासी नालापार कस्बा व थाना खेकड़ा जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व खोखा कारतूस व एक मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर आई स्मार्ट बिना नम्बर बरामद हुई है।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में गिरफ्तार अभियुक्त घायल हुआ है। जिसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी कल्लू पुत्र सत्यवीर जोगी निवासी मौहल्ला लाईनपार कस्बा व थाना खेकड़ा जनपद बागपत पुलिस मुठभेढ़ के दौरान मौके से फरार हो गया। फरार अभियुक्त कल्लू उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली बागपत पर लूट, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम एवं गैंगस्टर आदि के अभियोग पंजीकृत हैं.
बागपत : अंकित कुमार