कल दिनांक 23.11.2020 को माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी एवं मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के किसानों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में कमिश्नर श्रीमती अनीता मेश्राम एवं जिला अधिकारी श्री अजय शंकर पांडे जी के साथ किसानों की जमीनों के उचित मुआवजे को लेकर वार्ता की गई।
कमिश्नर श्रीमती अनीता मेश्राम जी ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल की समस्याएं बड़े ध्यान से सुनी तथा किसानों ने अपना दर्द बताते हुए कमिश्नर साहब से कहा कि वे लगातार 18 महीने से भोजपुर ब्लॉक के किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिलवाने के लिए विभिन्न माध्यमों से एवं विभिन्न प्लेटफार्म पर अपनी मांग रख रहे हैं।
किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि राजापुर ब्लॉक के किसानों की जमीनों का सर्किल रेट कम होते हुए भी वहां के किसानों को भोजपुर ब्लॉक से अधिक मुआवजा मिला है ,यह उनके साथ एक सौतेला व्यवहार जैसा है ,जिससे वे काफी निराश हैं।
कमिश्नर मैडम ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह हर उचित मंच पर किसानों की बात को पहुंचाएंगी तथा जल्द से जल्द इस समस्या को हल कर लिया जाएगा । भोजपुर ब्लॉक के किसान हमेशा से सहनशील रहे हैं तथा किसानों ने किसी भी तरह के सरकारी कामकाज में कोई बाधा नहीं डाली है और वह हमेशा उनके साथ हैं। हमेशा से किसान हमारी प्राथमिकता रहे है। कमिश्नर मैडम ने यह भी कहा कि वह एनएचएआई तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी किसानों के मुआवजे को लेकर रिपोर्ट भेजेंगी।