मोदीनगर पुलिस ने सिखेड़ा कट के पास चेकिंग के दौरान चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही तीन चोरी की मोटरसाइकिल एव लगभग 410 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है।कोतवाली प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिखेड़ा कट के पास चैकिंग अभियान के दौरान चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित करीब 4 सो 10 ग्राम अपराजोल नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम छोटू उर्फ शमशेर ग्राम अमराला थाना भोजपुर,दानिश निवासी जिला हापुड़,कृष उर्फ कृष्णा उर्फ जुबेर एव अनुज निवासी विश्वकर्मा बस्ती मोदीनगर बताया है।
चेकिंग करने वाली टीम में उप निरीक्षक राम नारायण सिंह,उप निरीक्षक सौरभ कुमार कांस्टेबल राजेश कुमार कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल प्रमोद व कॉन्स्टेबल अखिल कुमार मौजूद थे।