पर्यटन नगरी धर्मशाला में सुरक्षित दीपावली के लिए पटाखों की बिक्री खुले स्थानों पर ही हो सकेगी। हर कोई अपनी मर्जी से हर जगह पर पटाखों की बिक्री नहीं कर सकेगा। अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए पटाखा बिक्री के लिए स्थान चिन्हित कर दिए हैं। पटाखों की ब्रिकी के लिए डीआइजी कार्यालय धर्मशाला के समीप पुलिस मैदान, कोतवाली बाजार सामुदायिक भवन के नजदीक खुली जगह, मैक्लोडगंज के भागसू नाग रोड पर सब्जी मंडी की खुली जगह और दाड़ी मेला मैदान को चिन्हित किया गया है।
बिना लाइसेंस व अनुमति के नहीं बिकेंगे पटाखे
लाइसेंस एवं अनुमति प्राप्त पटाखा विक्रेता ही उक्त स्थानों पर पटाखे बेच सकेगें। पटाखों की बिक्री के लिए प्रातः आठ बजे से सायं आठ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।