बागपत : एक पखवाड़ा पहले गल्हैता के जंगल में चिरचिटा गांव के पवन की हत्या की घटना का राजफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में चुनावी रंजिश के कारण पवन की पिटाई करने के बाद हत्या करना स्वीकार किया।
इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह ने बताया कि चिरचिटा गांव निवासी 35 वर्षीय पवन पुत्र मेहरचंद की 12 अक्टूबर को हत्या कर शव गल्हैता के जंगल में फंदा लगाकर एक पेड़ पर लटका दिया गया था। पवन के भाई सुंदर ने गांव के ही पांच लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना में नामजद आरोपितों में से पुलिस ने मनोज पुत्र बलजीत, दीपक उर्फ भुल्ले पुत्र दयाराम और अनिल पुत्र धर्मी निवासी गण जैनुद्दीन चिरचिटा को शुक्रवार की सुबह उनके घरों से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया। घटना में नामजद दो आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।