खोड़ा : नेहरू गार्डन में चार साल की बेटी की गला दबाकर हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। बच्ची की मां पुलिस के पास नहीं पहुंची। उसके शव को चाचा को सौंप दिया गया।
खोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद असलम ने बताया कि आरोपित पिता वासुदेव गुप्ता के छोटे भाई रवि की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया है। उसकी मां ने अब तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद रवि को सौंप दिया गया है। बता दें कि मूल रूप से बेगराजपुर कूरेभार सुलतानपुर निवासी वासुदेव गुप्ता यहां नेहरू गार्डन में परिवार के साथ रहता था। करीब 20 दिन पहले उसकी पत्नी तीन साल के बेटे प्रियांशु को लेकर कहीं चली गई। घर पर वासुदेव व चार साल की बेटी आदिति के साथ अकेले रह गया। आदिति अक्सर मां व भाई की याद में रोती रहती थी। वासुदेव को काम पर उसे साथ लेकर जाना पड़ता था। बृहस्पतिवार को आदिति रो रही थी। गुस्से में आकर वासुदेव ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।