मोदीनगर : किसानों के धरने में शामिल होने के आए शिवपाल यादव के काफिले की गाड़ी सड़क पर खड़ी होने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर बुधवार को राहगीरों को भयंकर जाम से दो चार होना पड़ा। दो घंटे से अधिक समय तक तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। जाम के कारण गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अपनी मांगों को लेकर मोदीनगर तहसील परिसर में चल रहे किसानों का धरने में बुधवार सुबह सवा दस बजे के आसपास प्रसप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव आए थे। शिवपाल यादव के साथ गाड़ियों का बड़ा काफिला था। तहसील परिसर के अंदर पार्किग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सभी ने अपनी-अपनी गाड़ी दिल्ली मेरठ मार्ग पर पर सड़क पर ही आड़ी तिरछी खड़ी कर दी थी जिससे गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन लग गई। थानाप्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि सूचना के बाद वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करा दिया गया।